हर हिंदू घर में राम-सीता की पूजा होती है

अयोध्या में राम मंदिर बनने के बाद यह क्रेज काफी बढ़ा है

प्रभु राम को श्रद्धालु अलग-अलग नाम से पुकारते हैं

वहीं, माता सीता के भी सिया, जानकी जैसे कई नाम हैं

क्या आपको पता है कि प्रभु राम माता सीता को कैसे बुलाते थे

जानकारों की मानें तो श्रीराम माता सीता को कई नामों से पुकारते थे

दशरथनंदन अक्सर माता सीता को जानकी कहते थे

इसके अलावा वह माता सीता को मृगनयनी भी कहकर पुकारते थे

जनकात्मजा और जनकसुता नामों से भी श्रीराम माता सीता को बुलाते थे

हालांकि, माता सीता कभी अपने पति प्रभु राम का नाम नहीं लेती थीं