ब्लैक होल के बारे में तो आपने काफी सुना होगा

पर क्या आपने कॉफी व्हाइट होल के बारे में सुना है

ब्लैक होल का सिरा जहां खत्म होता है वहां से शुरू होता व्हाइट होल

जैसे ब्लैक होल किसी भी चीज के टुकड़े कर देता है

वैसे ही व्हाइट होल दुबारा उसे जोड़ने का काम करती है

हालांकि इस प्रक्रिया में लाखों-करोड़ों साल लग सकते हैं

दुनियाभर के वैज्ञानिक ब्लैक होल की मिस्ट्री को सुलझाने में लगे हैं

ब्लैक होल पूरी दुनिया के लिए एक बड़े खतरे की तरह है

क्योंकि एक ब्लैक होल सूरज तक को निगलने की क्षमता रखता है

ब्लैक होल पृथ्वी और सूरज से कई गुना बड़े हो सकते हैं.

Thanks for Reading. UP NEXT

मालगाड़ी से सामान कैसे भेजते हैं?

View next story