बंदर क्या जाने अदरक का स्वाद ये एक कहावत है

अक्सर लोगों को आपने ये कहावत कहते हुए सुना होगा

आज हम आपको इस कहावत के हकीकत को बताते हैं

इसकी वजह बंदर नहीं बल्कि अदरक है

जिसमें स्वाद ही नहीं होता है

अदरक में खट्टा या मीठा कैसा भी स्वाद नहीं होता है

इसके स्वाद की अनुभूति जैसे इंसान करता है

वैसे जानवर नहीं कर पाते हैं

इस वजह से बंदर को अदरक में स्वाद नहीं आता है

बंदर को अदरक दिया जाए तो वो उसे चखते ही फेंक देता है