भारत के सबसे रहस्यमयी मंदिर, जिनकी गुत्थी आज भी अनसुलझी

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: pexels

भारत में कई मंदिर ऐसे हैं जिनका रहस्य आजतक सुलझा नहीं है

Image Source: pexels

चलिए आज हम आपको भारत के कुछ रहस्यमयी मंदिरों के बारे में बताते हैं

Image Source: pexels

इसमें सबसे पहला नाम काल भैरव नाथ मंदिर, उज्जैन मध्यप्रदेश का आता है

Image Source: PTI

यह मंदिर भगवान काल भैरव, भगवान शिव को समर्पित है यह मंदिर अपने आप में रहस्यमयी है

Image Source: PTI

राजस्थान के बीकानेर में स्थित करणी माता के मंदिर में पाए जाने वाले चूहे काफी दुर्लभ हैं

Image Source: social media

इस मंदिर को चूहों वाली माता का मंदिर कहा जाता है, यहां के चूहे किसी को नुकसान नहीं पहुंचाते

Image Source: social media

हिमाचल प्रदेश में स्थित ज्वालादेवी मंदिर भी देश का एक प्रसिद्ध शक्तिपीठ है,यहां माता सती की जीभ गिरी थी

Image Source: social media

इस मंदिर की एक खास बात है कि यहां लपलपाती ज्वालाएं निकलती हैं लेकिन कहां से किसी को नहीं पता है

Image Source: social media

असम में स्थित कामाख्या मंदिर देश के 52 शक्तिपीठों में सबसे प्रसिद्ध है. यह भी काफी रहस्यमयी है

Image Source: PTI