महाराष्ट्र के किस स्कूल में पढ़ते थे अंबेडकर?

डॉ. भीमराव अंबेडकर महाराष्ट्र के सतारा जिले के प्रताप सिंह हाई स्कूल में पढ़ते थे

उन्होंने 7 नवंबर 1900 को महाराष्ट्र इस स्कूल में एडमिशन लिया था

इस दिन को महाराष्ट्र में विद्यार्थी दिवस के रूप में मनाया जाता है

बाबा साहेब ने इस स्कूल में 1904 तक ही शिक्षा ली

सतारा सरकारी स्कूल राजवाडा इलाके में एक हवेली में चलता था

1824 में छत्रपती शिवाजी महाराज के वारिस प्रताप सिंह राजे भोसले ने इसे बनवाया था

उस वक्त राजघराने की लड़कियों को पढ़ाने के लिए यहां स्कूल खोला गया

लेकिन 1851 में यह हवेली स्कूल के लिए ब्रिटिश सरकार के हवाले कर दी गई

वहीं 100 साल पूरे होने पर 1951 में इस स्कूल का नाम छत्रपति प्रताप सिंह हाई स्कूल रखा गया