गर्मी के मौसम में लोग रात को मच्छरों से परेशान रहते हैं

सोते समय ये कान के पास भिन-भिनाकर परेशान तो करते ही हैं

साथ ही मच्छर जहां काट लेते हैं, इंसान खुजली से भी परेशान हो जाता है

सिर्फ मादा मच्छर ही इंसानों और जानवरों को काटते हैं

नर मच्‍छर न ही काटते हैं और न ही बीमारियां फैलाते हैं

तो आइए जानते हैं सिर्फ मादा मच्छर ही हमें क्यों काटते हैं

दरअसल, काटकर खून चूसना मादा मच्‍छर की मजबूरी है

बिना खून पिये ये अंडे नहीं दे सकती हैं

इसीलिए प्रजनन प्रक्रिया के लिए ही मादा मच्‍छर इंसानों को काटते हैं

इसके साथ ही ये कई तरह की बीमारियां भी फैलाते हैं