प्रेमानंद महाराज से कैसे मिल सकते हैं?

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: @samvadh_

प्रेमानंद महाराज वृंदावन के एक प्रसिद्ध संत हैं, जिनके लाखों भक्त हैं

Image Source: @Krishna_liger_

उनके सत्संग में आम लोग ही नहीं, कई सेलिब्रिटीज और नेता भी शामिल होते हैं

Image Source: @bhaktipath.01

ऐसे में कई लोग उनसे मिलना चाहते हैं, लेकिन इसके लिए आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होगा

Image Source: @positive_motivator1

चलिए आज हम आपको बताते हैं कि प्रेमानंद महाराज से कैसे मिल सकते हैं

Image Source: @bhajanmarg.official

महाराज जी हर दिन रात करीब 2:30 बजे राधाकेली कुंज के पास अपने आश्रम आते हैं

Image Source: @premanandmaharaj18

यह आश्रम वृंदावन में इस्कॉन मंदिर के पास, परिक्रमा रोड पर स्थित है

Image Source: @satsang_vachan01

प्रेमानंद महाराज रोजाना अपने आवास से आश्रम तक पैदल ही जाते हैं

Image Source: @premanandmaharaj18

दर्शन और बातचीत के लिए आपको पहले टोकन लेना होता है, टोकन सुबह 9:30 बजे आश्रम में दिए जाते हैं

Image Source: pti

वहीं टोकन लेने के लिए आधार कार्ड जरूरी है और टोकन मिलने के बाद अगले दिन सुबह 6:30 बजे आश्रम पहुंचना होता है

Image Source: pti

वहां आप महाराज से करीब 1 घंटे तक बात कर सकते हैं या सवाल पूछ सकते हैं

Image Source: pti