भारत में सोलर एनर्जी से क्यों नहीं चलाई जाती हैं बसें?

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: PEXELS

भारत में तेजी से बढ़ती गाड़ियों की संख्या के कारण वायु प्रदूषण एक बड़ी समस्या बन गया है

Image Source: PEXELS

हमारा देश अब भी ज्यादातर तेल और गैस से चलने वाले वाहनों पर निर्भर है

Image Source: PEXELS

इससे पर्यावरण को नुकसान पहुंचता है और एनर्जी की कमी का खतरा भी बढ़ता है

Image Source: PEXELS

वहीं सोलर एनर्जी से चलने वाले वाहन एक साफ और बेहतर ऑप्शन बन सकते हैं

Image Source: PEXELS

सोलर एनर्जी से न सिर्फ पैसे की बचत होती है, बल्कि पर्यावरण भी सुरक्षित रहता है

Image Source: PEXELS

ऐसे में चलिए जानते हैं कि भारत में सोलर एनर्जी से बसें क्यों नहीं चलाई जाती हैं

Image Source: PEXELS

भारत में सोलर एनर्जी से बसें इसलिए नहीं चलाई जाती क्योंकि सौर पैनल से बहुत कम बिजली बनती है

Image Source: PEXELS

इसके अलावा बसों की छत पर इतने बड़े और भारी सौर पैनल लगाना आसान नहीं होता है

Image Source: PEXELS

वहीं एक बस को चलाने के लिए काफी ज्यादा एनर्जी चाहिए होती है, जो सौर पैनल से पूरी नहीं हो पाती है

Image Source: PEXELS

बसें भारी वाहन होती हैं, इसलिए उनकी छत पर पैनल लगाना तकनीकी रूप से मुश्किल है

Image Source: PEXELS