TVS का पूरा नाम क्या है?

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: PEXELS

टीवीएस भारत की एक जानी-मानी ऑटोमोबाइल कंपनी है, जो मोटरसाइकिल, स्कूटर और ऑटो-रिक्शा बनाती है

Image Source: PEXELS

यह कंपनी चेन्नई, तमिलनाडु में स्थित है और भारत की तीसरी सबसे बड़ी टू व्हीलर मैन्युफैक्चरर मानी जाती है

Image Source: PEXELS

टीवीएस की गाड़ियां आज सिर्फ भारत में ही नहीं, बल्कि दुनियाभर के कई देशों में बिकती हैं

Image Source: PEXELS

ऐसे में चलिए जानते हैं कि TVS का पूरा नाम क्या है

Image Source: PEXELS

टीवीएस का पूरा नाम थिरुक्कुरुंगुडी वेंगराम सुंदरम है, जो इसके संस्थापक का नाम था

Image Source: PEXELS

इस कंपनी का नाम उन्हीं के नाम के शुरुआती अक्षरों से लिया गया है

Image Source: PEXELS

टीवीएस की शुरुआत एक छोटी परिवहन सेवा के रूप में हुई थी और आज यह एक बड़ा मोटर ब्रांड बन चुकी है

Image Source: PEXELS

इस कंपनी ने अब तक कई अवॉर्ड और मान्यताएं भी हासिल की हैं

Image Source: PEXELS

टीवीएस मोटर कंपनी ने साल 2018-19 में 20,000 करोड़ रुपये से ज्यादा का कारोबार किया था

Image Source: PEXELS