IRCTC पर कैसे कराएं आधार वैरिफिकेशन?

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: pti

अगर आप ट्रेन में तत्काल ऑनलाइन टिकट बुकिंग करते हैं तो आपका IRCTC अकाउंट आधर कार्ड से वेरिफाई होना जरूरी है

Image Source: social media/X

ऐसे में चल‍िए आपको बताते हैं क‍ि कैसे आप अपने IRCTC अकाउंट पर आधार वैरिफिकेशन कराएं

Image Source: social media/X

IRCTC अकाउंट पर आधार वैरिफिकेशन कराने के ल‍िए आप सबसे पहले https://www.irctc.co.in/nget/train-search वेबसाइट पर जाएं

Image Source: social media/X

इसके बाद अब आप अपना यूजर नेम, पासवर्ड और कैप्चा डालकर लॉन इन करें

Image Source: social media/X

अब आप My Account टैब पर जाकर Authenticate User के ऑप्शन पर क्लिक करें

Image Source: social media/X

इस पर क्‍ल‍िक करने के बाद एक नया पेज ओपन होगा वहां आप आधार नंबर डालकर ओटीपी पर क्‍ल‍िक करें

Image Source: social media/X

इसके बाद आपके रज‍िस्‍टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी आया होगा उसे भरें

Image Source: social media/X

वहीं ओटीपी भरने के बाद आपका अकाउंट सक्सेसफुली वेरिफाइड हो जाएगा

Image Source: social media/X

अकाउंट वेरिफाइड होने के बाद आप आसानी से तत्‍काल ट‍िकट बुुक कर सकते हैं

Image Source: social media/X