रात के समय प्लेन में नीली और रेड लाइट क्यों जलती है?

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: Pexels

आपने रात के समय उड़ते प्लेन में अलग-अलग रंगों की लाइटों को देखा ही होगा

Image Source: Pexels

ट्रेन के हर कोने पर अलग रंग की लाइट होती है. इसमें नीली, लाला और पीली लाइट मुख्य है

Image Source: Pexels

बहुत से लोगों को यह नहीं पता होता कि रात के समय में ये लाइटें ब्लिंक क्यों करती हैं

Image Source: Pexels

ये लाइटें प्लेन में पायलट और एटीसी के नेवीगेशन के लिए होती हैं

Image Source: Pexels

लाल लाइट हमेशा प्लेन के बाएं पंख के सिरे पर होती है

Image Source: Pexels

नीली लाइट प्लेन में दाएं पंख के सिरे पर होती है

Image Source: Pexels

इन लाइटों की मदद से पाइलट और एयर ट्रैफिक कंट्रोलर प्लेन की दिशा जान पाते हैं और आपस में टकराव से बचते हैं

Image Source: Pexels

ये लाइट यात्रा के दौरान नेवीगेशन में बहुत मदद करती हैं

Image Source: Pexels

नीली लाइट टैक्सीवे के अंत या किसी मोड़ का संकेत देती हैं

Image Source: Pexels

रात में प्लेन की लैंडिंग के दौरान भी इन लाइट्स का बहुत महत्वपूर्ण योगदान होता है

Image Source: Pexels