दुनिया की सबसे महंगी चीज क्या है?

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: pexels

अगर किसी आम आदमी से दुनिया की सबसे महंगी चीज के बारे में पूछा जाए तो जवाब में वह सोना-हीरा या प्लेटिनम बताएगा

Image Source: pexels

लेक‍िन क्‍या आप जानते हैं क‍ि इनमें से कोई भी आइटम दुन‍िया की सबसे महंगी चीज नहीं है

Image Source: Social Media/X

दुनिया की सबसे महंगी चीज एंटीमेटर यानी प्रति पदार्थ है

Image Source: Social Media/X

एंटीमेटर का उपयोग वैज्ञानिक प्रयोगों में होता है

Image Source: Social Media/X

एक ग्राम एंटीमेटर की कीमत 62000000000000 डॉलर यानि करीब 50 लाख करोड़ है

Image Source: Social Media/X

दरअसल एंटीमेटर नेगेटिव चार्ज वाले न्यूक्लियस और पॉजिटिव चार्ज वाले इलेक्ट्रॉन्स होते हैं

Image Source: Social Media/X

इनका इस्‍तेमाल अंतरिक्ष में दूसरे ग्रहों पर जाने वाले विमानों में ईधन की तरह किया जा सकता है

Image Source: Social Media/X

वहीं जब जब एंटीमेटर किसी सामान्य पदार्थ के संपर्क में आता है तो दोनों पदार्थ नष्ट हो जाते हैं

Image Source: Social Media/X

एंटीमेटर का एक नैनोग्राम का 100वां हिस्सा एक किलोग्राम सोने के बराबर होता है

Image Source: Social Media/X