अफजल खां की शिवाजी के परिवार से पहले से ही दुश्मनी थी

दरअसल, अफजल खां ने शिवजी के पिता को देशद्रोह के आरोप में जंजीरों में जकड़ लिया था

इसके बाद से अफजल खां और शिवाजी के बीच में दुश्मनी हो गई

शिवाजी के भाई की हत्या में भी अफजल खां का ही हाथ था

इसके बाद शिवाजी और अफजल खां के बीच युद्ध हुआ

जिसमें शिवाजी ने अफजल खां की हत्या कर दी

शिवाजी ने अफजल खान को लोहे से बने वाघ-नख से मारा था

लोहे से बने इस वाघ-नख का आकार शेर के पंजे की तरह था

यह हथियार ईस्ट इंडिया कंपनी के अफसर जेम्स ग्रांट डफ का था

जिसे उन्हें मराठों के पेशवा के प्रधानमंत्री ने उपहार में दिया था.