आइलैंड की कीमत जमीन के टुकड़े की तरह ही होती है

इसकी कीमत लोकेशन पर निर्भर करती है

आप सस्ते आईलैंड सेंट्रल अमेरिका के आईलैंड खरीद सकते हैं

अगर आप यूरोप में कोई आइलैंड खरीदना चाहते हैं

तो वहां आपको इसके लिए बड़ी कीमत चुकानी पड़ेगी

सेंट्रल अमेरिका के आईलैंड की कीमत 70 से 80 लाख रुपए में है

लंदन में स्थित आइलैंड की औसत कीमत लगभग साढ़े 5 करोड़ रुपए है

मैनहैटन में अगर आप आइलैंड खरीदना चाहते हैं

तो यहां ये करीब 7 करोड़ के आसपास होगी

ये आइलैंड एक तरह की प्राइवेट प्रॉपर्टी होती है