भारत में चिड़ियाघर के जानवरों पर कई बार रिसर्च हो चुकी है

इन रिसर्च के मुताबिक, शेर 1 दिन में 10 से 14 किलो मांस खाते हैं

बाघ भी एक दिन में लगभग इतना ही भोजन खाता है

तेंदुआ एक दिन में 4 से 5 किलो खा सकता है

वहीं गर्मियों के मौसम में खाने में 20 परसेंट की कमी देखी जा सकती है

शेर हर उस जानवरो को खा सकता है जिसका वो शिकार करता है

ज्यादातर शेर के शिकार में भैंस, जेबरा, जिराफ और हिरन शामिल होते हैं

अवसर मिलने पर शेर बड़े जानवरो का भी शिकार कर लेते हैं

शेर प्रतिदिन 70 से 75 फीसदी मांस खाता है

शेर मगरमच्छ का शिकार बहुत कम करता है