मच्छर के खून पर आकर्षित होने को लेकर कई रिसर्च हो चुकी है

साल 2004 में एक रिसर्च हुई थी

इस रिसर्च में सामने आया कि मच्छर ब्लड ग्रुप O ज्यादा आकर्षित होते है

जब ए ग्रुप से भी ओ ग्रुप वालों की तुलना की गई

तो ओ ब्लड ग्रुप वालों के एंटीजन की तरफ मच्छर ज्यादा आकर्षित होते हैं

साल 2019 में एक रिसर्च की गई थी

इस रिसर्च में भी कुछ ऐसा ही रिजर्ट सामने आया था

जिसमें शाबित हुआ कि O ब्लड ग्रुप वालों की तरफ मच्छर ज्यादा जा रहे थे

उनके एंटीजन मच्छर को पसंद आ रहे थे

कई लोगों के स्किन पर भी एंटीजन होते हैं