वैसे तो ये तपती धूप वाली गर्मी बर्दाश्त के बाहर है

मगर फिर भी इंसान की गर्मी बर्दाश करने की एक सीमा होती है

विज्ञान की मानें तो एक इंसान का शरीर 37.5°C तक तापमान आसानी से झेल सकता है

दिमाग का पिछला हिस्सा हाइपोथैलेमस बॉडी में तापमान को रेगुलेट करता है

वहीं 40°C से ज्यादा तापमान में लोगों को परेशानी होने लगती है

45°C से ज्यादा तापमान इंसानों के लिए खतरनाक माना जाता है

इसमें बेहोशी, चक्कर या ब्लड प्रेशर कम होने की समस्या दिखाई दे सकती है

रिसर्च के मुताबिक इंसानों के लिए 50 °C से अधिक तापमान बर्दाश्त के बाहर है

इससे ज्यादा तापमान जिंदगी को जोखिम में डाल सकता है

50°C से ज्यादा टेंपरेचर में रहने पर व्यक्ति की मौत भी हो सकती है