बुलेट प्रुफ जैकेट को आपने फिल्मों में ही देखा होगा

पर क्या आप जानते हैं कि बुलेट प्रूफ जैकेट कितने रुपये में मिलती है

आमतौर पर बुलेट प्रूफ जैकेट की कीमत 40 हजार से शुरू होती है

लेकिन क्वालिटी के अनुसार 2 लाख रुपये तक की भी आती है

एक दशक पहले इस जैकेट का वजन बहुत ज्यादा होता था

लेकिन आज के मार्केट में उच्च तकनीक वाली जैकेट आ गई है

जिनका वजन काफी कम हो गया है

जब कोई इस जैकेट पर गोली चलाता है तो इस पर लगने से गोली की रफ्तार कम हो जाती है

रफ्तार कम होने के साथ ही गोली का नुकीला हिस्सा टकरा कर टूट जाता है

इससे गोलियां शरीर तक नहीं पहुंच पाती हैं

Thanks for Reading. UP NEXT

मालगाड़ी से सामान कैसे भेजते हैं?

View next story