सनातन धर्म के अनुसार आत्मा अमर है वह कभी नहीं मरता है

वहीं आत्मा को लेकर विज्ञान के पास बहुत पुख्ता प्रमाण नहीं है

हालांकि एक रिसर्च में आत्मा का वजन निकाला गया है

साल 1909 में डंकरनडॅागल नाम के डॅाक्टर ने अपने चार साथियों के साथ मिलकर एक एक्सपेरिमेंट किया था

एक्सपेरिमेंट में डॉक्टर ने 6 ऐसे लोगों का वजन तौला जो मृत्यु के बहुत करीब थे

उनके व्यक्तियों की मृत्यु के बाद फिर से उनका वजन किया गया

डॉक्टर के मुताबिक 6 मरीजों की मौत के बाद उनका वजन कम हो गया

मरीजों की मौत के बाद का वजन मौत के पहले के वजन से 21 ग्राम कम पाया गया था

डाक्टर डंकरनडॅागल के अनुसार आत्मा का वजन 21 ग्राम होता है

हालांकि दुनिया के कई अन्य विशेषज्ञों ने इस एक्सपेरिमेंट के रिजल्ट को मानने से इनकार कर दिया था

Thanks for Reading. UP NEXT

मालगाड़ी से सामान कैसे भेजते हैं?

View next story