मच्छर एक बहुत ही छोटा जीव होता है

जो इंसान का खून चूसता है

लेकिन क्या आप जानते हैं मच्छर के मुंह में कितने दांत होते हैं

मच्छर के मुंह में इंसान से ज्यादा दांत होते हैं

मच्छर के मुंह में कुल 47 दांत होते हैं

मच्छर के मुंह को प्रोबोसिस कहा जाता है

जिसमें 47 धारदार स्टालेट्स और 2 ट्यूब्स होती है

मच्छर इंसान के खून को बहुत ही तेजी से चूस्ता है

मच्छर खून को इतनी तेजी से चूसता है कि इंसान को पता ही नहीं लगता है

जिसके बाद इंसान को स्किन पर खुजली होने लगती है.