इजराइल में सबसे ज्यादा यहूदियों की संख्या है

भारत में भी यहूदी रहते हैं

भारत में यहूदी 2000 साल पहले आए थे

बेहतर अवसर की उम्मीद में यहूदी भारत आए थे

इसके बाद भारत की अलग-अलग जगहों पर यहूदी आकर बस गए

ऐसे में लिए जानते हैं भारत में कुल कितने यहूदी हैं?

भारत में यहूदियों की संख्या 6000 के करीब है

वहीं, 1940 में भारत में यहूदियों की संख्या 50000 थी

1950 के बाद से यहूदी भारत से जाने लगे

इसके बाद धीरे-धीरे यहूदियों की संख्या में गिरावट आ गई.