मेंढक एनिमालिया किंगडम एम्फीबिया वर्ग का जानवर है

मेंढक गले के नीचे गुब्बारे की तरह एक थैली बनी होती है

इस थैली को वोकल सैक कहा जाता है

मेंढकों में इस गुब्बारों की खासी अहमियत होती है

इस गुब्बारे नुमा थैली की वजह से इसकी आवाज दूर तक जाती है

वोकल सैक का यूज मेंढक मुंह और नाक बंद करके करते हैं

हवा फेंफड़ों से होते हुए उनकी वोकल कॉर्ड तक आती है

फिर वोकल सैक में पहुंच जाती है

जिससे वोकल सैक हवा की वजह से फूलने लगती है,

इससे मेंढक की आवाज गूंजती है