गर्मियों का सीजन आते ही आम की डिमांड काफी बढ़ जाता है

पर क्या आप जानते हैं कि दुनिया का सबसे महंगा आम कौन सा है

दुनिया के सबसे महंगे आम को तइयो नो तमागो के नाम से जाना जाता है

जिसका जापानी में मतलब सूर्य का अंडा होता है

इस आम को जापान के मियाजाकी प्रान्त में उगाई जाती है

तइयो नो टैमागो आम के दो आम जापान में 5 मिलियन में बेचे गए थे

भारतीय रुपये के अनुसार दो आम की कीमत 36 लाख रुपये है

यह आम आम हर साल सीमित समय के लिए ही उपलब्ध होते हैं

आमतौर यह आम मई से जुलाई में ही मिलता है

जापान में इस आम को अक्सर लोग एक दूसरे को गिफ्ट के रूप में देते है.

Thanks for Reading. UP NEXT

ज्वेलरी में क्यों होता है 22 कैरेट का सोना?

View next story