भारत ऐसा देश है, जहां कोस-कोस पर वाणी और पानी दोनों बदल जाते हैं

एक इलाके में बोला जाने वाला शब्द दूसरे इलाके में अलग तरीके से बोला जाता है

ऐसी ही एक लाइन I Love You है, जो बेहद कॉमन है

लोग इन तीन शब्दों के माध्यम से ही अपनी मुहब्बत का इजहार करते हैं

क्या आपको पता है कि इन तीन शब्दों को भोजपुरी भाषा में कैसे कहते हैं

अगर आपको इसका जवाब नहीं पता तो कोई बात नहीं, हम आपको बता देते हैं

भोजपुरी में I Love You को हम तोहसे प्यार करेली कहा जाता है

कुछ लोग इसे हमरा तोहरा स प्यार हो गईल बा भी कहते हैं

हम तोहरा स प्यार करीला का मतलब भी I Love You होता है

आप भी अपने पार्टनर को इस तरह अलग अंदाज में I Love You बोल सकते हैं