गर्मी के मौसम में हमें बहुत पसीना आता है

सिर से पैरों तक हमारा पूरा शरीर पसीने से भीग जाता है

ऐसे में सवाल है कि गर्मियों में आखिर पसीना आता क्यों है?

दरअसल, गर्मी लगने पर हमारे शरीर का तापमान बढ़ जाता है

जिसे सामान्य रखने के लिए स्वेट ग्लैंड एक्टिव हो जाती हैं

स्वेट ग्लैंड के जरिए पसीना निकलने पर बॉडी का टेंपरेचर बैलेंस हो जाता है

पसीना निकलने से गर्मी में लू लगने से हमारा बचाव होता है

पसीना असल में हमारे शरीर में मौजूद पानी ही होता है

पसीना आने से शरीर स्वस्थ रहता है और स्किन भी ग्लो करती है

लेकिन सामान्य टेंपरेचर में पसीना आना हार्ट अटैक की निशानी हो सकती है