जिसकी भैंस उसकी लाठी, कभी सोचा है

यह कहावत क्यों कही जाती है?

चलिए आज आपको इसका सही मतलब बताते है

दरअसल, इसका मतलब होता है

जो शक्तिशाली होता है उसी की चलती है

इस मुहावरे का पूरा सार थोड़ा अलग है

जैसे किसी गाँव में जमींदार लोग होते हैं

उन लोगों के आगे कोई कुछ नहीं बोलता है

ऐसा इसलिए होता है, क्योंकि वे लोग सबसे अमीर होते हैं

इसलिए इस मुहावरे का इस्तेमाल किया जाने लगा