पानी जीवन जीने के लिए बहुत जरूरी है

पानी इंसान और जानवर दोनों के लिए जरूरी होता है

लेकिन पानी किसी के लिए खतरनाक भी हो सकता है

दुनिया में एक ऐसा जीव है जो पानी पीते ही मर जाता है

इस जानवर का नाम कंगारू रैट है

यह जानवर रेगिस्तान में पाया जाता है

इस जानवर की बॉडी में भरपूर मात्रा में पानी होता है

इस वजह से ही यह जानवर पानी नहीं पी सकते हैं

यह पानी को बिल्कुल भी नहीं पचा पाते और मर जाते हैं

कंगारू रैट में इतना पानी है कि अन्य जीव प्यास लगने पर इन्हें खा जाते हैं