आपने काफी सारे लग्जरी क्रूज देखे होंगे

कई लोग तो इसमें घूमे भी होंगे

लेकिन कभी ऐसा अनोखा क्रूज देखा है, जिसे पहाड़ पर रखा गया है

यह क्रूज दक्षिण कोरिया के पूर्वी तट पर जियोंगडोंगजिन में है

इस क्रूज का नाम सन क्रूज रिजॉर्ट और यॉट है

इसे एक चट्टान के ऊपर काफी ऊंचाई पर बनाया गया है

माना जाता है कि यह जहाज के डिजाइन में बना पहला होटल है

इस क्रूज की हाइट 500 फीट से भी ज्यादा है

इसके अंदर 211 कमरे और छह रेस्तरां हैं

इसके अंदर स्कल्प्चर गार्डन और वॉलीबॉल कोर्ट भी मौजूद है