नाखून का पर बने इस चांद लुनुला (Lunula) कहा जाता है

यह चांद स्वास्थ्य के लिए अच्छा माना जाता है

अगर किसी के हाथ की उंगलियों पर चांद नहीं है तो चिंता का विषय हो सकता है

दरअसल, शरीर में खून की कमी की वजह से लुनुला नहीं दिखाई देता है

लुनुला सफेद के बजाए पीला या नीला रंग का भी होता है

इस रंग का चांद डायबिटीज की समस्या का संकेत होता है

लाल रंग का लुनुला ह्रदय से जुड़ी दिक्कत दर्शाता है

सफेद रंग का लुनुला ठीक माना जाता है

सफेद के अलावा दूसरे रंग का लुनुला समस्या का कारण हो सकता है

लुनुला हमारे शरीर में खून की पूर्ति की वजह से होता है