गर्मी के मौसम में पसीने की बदबू से बचने के लिए हर इंसान परफ्यूम का इस्तेमाल करता है

आज आपको दुनिया के सबसे महंगे परफ्यूम के बारे में बताते हैं

पहले नंबर पर है दुबई में मिलने वाले सुमुख इस परफ्यूम की कीमत 10 करोड़ रुपए है

दूसरे नंबर पर है गोल्डन डीलिसियस इस परफ्यूम की  कीमत 10 लाख डॉलर है

तीसरे नंबर पर है क्लाइव क्रिश्चियन इस परफ्यूम की एक बोतल 2 लाख 28 हजार डॉलर की आती है

चौथे नंबर पर है ओपेरा प्रिमा   2 लाख 35 हजार डॉलर में बिकती है

कहते हैं कि इस परफ्यूम को अगर आपने लगा लिया तो हफ्तों तक इसकी खुशबू  रहती है

पांचवें नंबर पर है जादोर लोर प्रेस्टीज इस परफ्यूम को डियोर बनाता है

इसके एक बोतल की कीमत 75 हजार डॉलर है

भारतीय रुपयों में ये 62 लाख रुपये है

Thanks for Reading. UP NEXT

मालगाड़ी से सामान कैसे भेजते हैं?

View next story