इंसान के शरीर में हर जगह बाल उगते हैं

लेकिन फिर भी इन दो जगहों पर कभी बाल नहीं आते

क्या आपने कभी इस बात पर गौर किया है?

ये दो अंग है हथेलियां और तलवे

जहां पर कभी बाल नहीं आते, जानिए इसका कारण

शरीर में Wnt नाम का प्रोटीन बालों को उगने में मदद करता है

एक अन्य प्रोटीन शरीर में मौजूद है जो हथेलियों और तलवों पर बाल नहीं उगने देता

इस प्रोटीन का नाम Dickkopf 2 (DKK2) है

ये एक अवरोधक प्रोटीन है जो हथेली पर बाल उगने से रोकता है

यह प्रोटीन जानवरों में नहीं होता इसलिए उनके पूरे शरीर पर बाल होते हैं