GNWL या PQWL, कौन सी टिकट होती है पहले कंफर्म दिवाली और छठ जैसे त्योहार नजदीक आ रहे हैं, लोग अपने घर जाने की तैयारी कर रहे हैं ऐसे में अब ट्रेन का टिकट कन्फर्म मिलना मुश्किल हो रहा है , वेटिंग लिस्ट का टिकट मिल रहा है अगर आपके पास GNWL या PQWL वेटिंग टिकट है तो हम बताते हैं कि पहले कौन कन्फर्म होगा GNWLसामान्य कोटा के लिए होता है और लंबी दूरी की यात्रा करने के लिए मुख्य होता है GNWL टिकट की कन्फर्म होने की संभावना सबसे ज्यादा होती है वहीं,PQWL कोटा उन यात्रियों के लिए होता है जो बीच के स्टेशनों से अपनी यात्रा करते हैं इसका कन्फर्मेशन चांस GNWL से कम होता है,क्योंकि इसमें सीटें कम होती हैं रेलवे GNWL (General Waiting List) टिकट को फस्ट प्रायोरिटी देती है जरूरी बात यह है कि General Waiting List में सब वेटिंग टिकट कंफर्म नहीं होती है