क्या आपका शेरू कभी भेड़िया हुआ करता था? यह सुनने में आपको काफी अजीब सा लग रहा होगा कि भेड़िया भी कभी शेरू था आइए इसके पीछे की पूरी कहानी आपको बताते हैं जब इंसान लगभग 45,000 साल पहले यूरोप पहुंचा, तो उनका सामना भेड़ियों से हुआ भेड़िया बड़े जानवर का शिकार करता था वह मनुष्यों के साथ कम्पीटशन पर एक ही शिकार के लिए जाता था इस कम्पीटशन के बावजूद, एक मेगाफ़्यूनल भेड़िये का वंशज, लोगों के करीब रहने लगा मनुष्य के साथ रहते-रहते उनके पालन-पोषण के तरीके ने भेड़िये को शेरू बना दिया इस दौरान भेड़ियों में शेरू के कुछ गुण आ गए भेड़िया शेरू जैसे समझदार नहीं होते