इतने करोड़ भारतीयों पर फाइलेरिया का खतरा, जानें इसके लक्षण फाइलेरिया एक संक्रामक बीमारी है, जो मच्छर के काटने से होती है भारत के लगभग 74 करोड़ लोगों को फाइलेरिया का रिस्क है, जबकि 3.1 करोड़ लोग इससे संक्रमित हैं आइए आपको इस बीमारी के लक्षण के बारे में बताते हैं पहला इंफ्लेमेशन, जिसमें ओवर एक्टिव इम्यून सिस्टम के कारण शरीर में सूजन हो जाती है इसके कारण शरीर के अंग इतने बड़े हो जाते हैं कि ये विकलांगता में बदल जाता है दूसरा टिश्यूज में अतिरिक्त फ्लूइड इकट्ठा होना तीसरा अंडकोष में सूजन और फ्लूइड जमा होना फाइलेरिया का असर हाथ, पैर, ब्रेस्ट, अंडकोष, पेनिस, वेजाइना, चेहरा, किडनी और स्किन पर होता है इस बीमारी के कारण दूसरे बैक्टीरियल इन्फेक्शन का जोखिम बढ़ जाता है