भारत में सबसे ज्यादा कच्चा तेल रूस से मंगाया जाता है

अपनी कुल आयात का 35 प्रतिशत मांगता है

इराक से अपने आयात का 20 प्रतिशत तेल मंगाता है

भारत सऊदी अरब से भी अपने कुल आयात का 15 प्रतिशत कच्चा  तेल मंगाता है

संयुक्त अरब अमीरात से भी भारत 6 प्रतिशत तेल मंगाता है

अमेरिका से भारत कुल आयात का 3.5 प्रतिशत तेल मंगाता है

बाकी अन्य देशों से भारत अपने कुल आयात का 20.5 प्रतिशत कच्चा तेल मंगाता है

भारत का कच्चा तेल आयात वित्त वर्ष 2023-24 में 96.1 अरब डॉलर था

वही 2024-25 वित्त वर्ष लगभग 101-104 अरब डॉलर पहुंच सकता है

रेटिंग एजेंसी इक्रा के अनुसार भारत की क्रूड आयात पर निर्भरता उच्च स्तर पर बने रहने का अनुमान है

Thanks for Reading. UP NEXT

मालगाड़ी से सामान कैसे भेजते हैं?

View next story