दुनिया का लगभग 70 प्रतिशत पानी समुद्र के अंदर है

समुद्र में इतना पानी होने के बावजूद भी इसके पानी को क्यों नहीं पी सकते

जितना खूबसूरत समुद्र का पानी है

उतना ही नुकसानदायक यह पीने में होता है

क्या हो अगर कोई शख्स समुद्र से 1 ग्लास पानी निकाल कर पी जाए

अगर कोई शख्स समुद्र से एक 1 ग्लास पानी पी जाता है तो उसे कई तरह की बीमारी हो सकती है

समुद्र के पानी में काफी मात्रा में नमक पाया जाता है

हमारे शरीर को काम करने के लिए बहुत थोड़ी मात्रा में नमक चाहिए होता है

इससे हमारे शरीर में किडनी पर बोझ पड़ता है और वो खराब हो सकती है

इसके अलावा समुद्र का पानी पीने से पाचनतंत्र में जलन हो सकती है