दुनिया के सबसे पॉपुलर शहरों में शुमार दुबई का नाम किसने नहीं सुना है

हर कोई इस शहर की लग्जरी लाइफ से अच्छे से वाकिफ है

बताया जा रहा है कि साल 2023 में दुबई की जनसंख्या के काफी इजाफा हुआ है

भारत और पाकिस्तान से यहां जाकर रहने वाले लोगों की तादाद काफी है

दुबई में पाकिस्तानियों की संख्या बढ़ती जा रही है

कोरोना के बाद से यहां भारतीयों की संख्या में भी इजाफा हुआ है

अनुमान के मुताबिक, इस साल UAE की जनसंख्या 10.17 मिलियन है.

साल 2022 के मुकाबले यह 0.89 फीसदी बढ़ी है

साल 2023 में वर्तमान में UAE में भारतीय एनआरआई लोगों की संख्या 2.80 मिलियन है

वहीं, पाकिस्तानियों की संख्या 1.29 मिलियन है.