क्या होता है 'प्रलय' और 'नस्र' का मतलब?

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: pti

भारत ने हाल ही में प्रलय मिसाइल का लगातार दो बार सफल परीक्षण किया है

Image Source: pti

इस परीक्षण के बाद से पाकिस्तान के लिए चिंता की बात बन गई है

Image Source: pti

यह मिसाइल पाकिस्तान की नस्र मिसाइल को कड़ी टक्कर देती है और कई मामलों में उससे बेहतर भी है

Image Source: pti

प्रलय एक शॉर्ट रेंज बैलिस्टिक मिसाइल है, जिसे DRDO ने भारत में ही बनाया है और इसकी मारक क्षमता 150 से 500 किलोमीटर तक है

Image Source: pexels

वहीं नस्र एक छोटी दूरी की परमाणु मिसाइल है, जिसे खास हालात में ही यूज किया जा सकता है

Image Source: pexels

ऐसे में चलिए जानते हैं कि आखिर प्रलय और नस्र का मतलब क्या होता है

Image Source: pexels

प्रलय का मतलब विनाश, दुनिया का अंत या अंतिम निर्णय का दिन होता है

Image Source: pexels

इसके अलावा प्रलय​ शब्द बाढ या आपदा के लिए भी यूज किया जाता है

Image Source: pti

नस्र का मतलब जीत, विजेता, समर्थक या विजय होता है

Image Source: pexels

नस्र एक अरबी शब्द है जिसका यूज अक्सर किसी की मदद करने या जीतने में किया जाता है

Image Source: pti