कसूरी मेथी एक तरह का मसाला होता है

जो खाने का स्वाद बढ़ाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है

लेकिन क्या आप कसूरी मेथी में कसूरी का मतलब जानते हैं

कसूरी मेथी में कसूरी शब्द पाकिस्तान के कसौल से लिया गया है

कसौल पहले भारत का शहर था

लेकिन बंटवारे के बाद कसौल पाकिस्तान में चला गया

कसौल में उगने वाली मेथी सबसे बेहतरीन मानी जाती है

जिस कारण इस मेथी को कसूरी मेथी कहा जाने लगा

कसूरी मेथी हेल्थ के लिए काफी लाभदायक होती है

इसके सेवन से शरीर को कई बेनिफिट्स मिलते हैं.