डायरिया को हिन्दी में दस्त कहते हैं

जिसे पेट का फ्लू भी कहा जाता है

यह पाचन तंत्र से जुड़ी एक समस्या होती है

डायरिया होने पर मल पानी जैसा पतला हो जाता है

व्यक्ति को बार-बार मल त्याग करना पड़ता है

डायरिया होने से व्यक्ति के शरीर में पानी की कमी हो जाती है

पेट दर्द व पेट में गैस बनाना डायरिया के लक्षण है

डायरिया  दूषित भोजन खाने या पीने के पानी के कारण होता है

बुखार,बदहजमी,मल के साथ खून आना डायरिया के लक्षण हो सकते है

खान-पान और साफ-सफाई पर ध्यान देकर डायरिया को रोका जा सकता है