भारत में काफी सारे मंदिर हैं

जिनमें अलग अलग तरह से पूजा-पाठ किया जाता है

लेकिन क्या आप भारत के ऐसे मंदिर के बारे में जानते है जहां 500 साल से माचिस नहीं जलाई गई है

माचिस न जलाने के बावजूद भी इस मंदिर में रोज पूजा होती है

यह मंदिर वृंदावन का राधा रमण मंदिर है

482 साल पहले चैतन्य महाप्रभु के अनन्य शिष्य और कृष्ण भगवान के अनन्‍य भक्त गोपाल भट्ट गोस्वामी ने भक्ति करी थी

राधारमण लालजू की पूजा करने के लिए अग्नि की जरूरत पड़ी थी

जिसके बाद राधारमण लालजू प्रकट हुए थे

तब गोपाल भट्ट जी ने लकड़ियों को घिसकर अग्नि प्रज्वलित करी थी

इसी प्रज्वलित अग्नि से आज भी रसोई में भोजन बन रहा है.