आप जब भी व्रत रखते होंगे

तो साबूदाने का उपयोग जरूर करते होंगे

साबूदाना वैसे भी लगभग हर घर में पाया जाता है

लेकिन क्या आपको पता है यह बनता कैसे है

आइए आज हम आपको बताते हैं साबूदाना कहां उगता है

साबूदाने सागो पाम नाम के पेड़ के तने से उगाए जाते हैं

सागो का पेड़ ताड़ के पेड़ की तरह ही होता है

ये मुख्य तौर पर अफ्रीकी पौधा है

जिसका तना मोटा होता है. इसके बीच के हिस्से को चीर कर उसमें से गूदा निकाला जाता है

इस गूदे को सुखाकर पीसा जाता है और फिर साबूदाना तैयार किया जाता है