गर्मियां आते ही मच्छरों का आतंक शुरू हो जाता है

आपने कई तरह के मच्छर देखे होंगे

जो कई तरह की बिमारियां फैलाते हैं

इनकी लाइफ भी बहुत कम होती है

यह दिखने में भी काफी छोटे होते हैं

लेकिन क्या आपने कभी कोकरोच से भी बड़ा मच्छर देखा है?

जी हां, चाइनीज मच्छर की साइज 4.5 इंच होती है जो कि कॉकरोच से भी बड़ा होता है

यह अब तक का पाया जाने वाला सबसे बड़ा मच्छर है

यह मच्छर होलोरूसिया मिकादो प्रजाति का है

इसे 'होलोरूसिया मिकादो' नाम ब्रिटिश कीट विज्ञानी जॉन ओब्दैयाह वेस्टवुड ने 1876 में दिया था