नाइजीरिया के शहरों में सबसे ज्यादा ट्रैफिक जाम रहता है

दूसरे नंबर पर अमेरिका के शहर लॉस एंजेलिस का नाम आता है

यहां लोग ट्रैफिक जाम परेशान रहते हैं

तीसरे नंबर कोस्टा रिका का सैन जोस शहर की सड़कें हैं

चौथे नंबर पर श्रीलंका की राजधानी कोलंबो में जाम लगा रहता है

इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर बांग्लादेश की राजधानी ढाका है

इसमें छठे नंबर पर भारत की राजधानी दिल्ली का नाम आता है

इस लिस्ट में सातवें नंबर पर यूएई का शहर शारजाह है

आठवें पर भारत का कोलकाता शहर की सड़कें है

नवे नंबर पर ग्वाटेमाला और दसवें नंबर पर भारत का मुंबई शहर है