बारिश होने के बाद अक्सर बादलों में इंद्रधनुष दिखाई देता है

लेकिन क्या वाकई इंद्रधनुष में 7 रंग होते हैं? चलिए जानते हैं

इंद्रधनुष में मौजूद रंग के ग्रुप को VIBGYOR कहा जाता है

जिसमें वॉयलेट, इंडिगो, ब्लू, ग्रीन, येलो, ऑरेंज और रेड कलर शामिल होते है

रेनबो बनने पर इसी क्रम में ये 7 रंग देखने को मिलते हैं

सूरज की रोशनी पानी की बूंदों से गुजरने पर एक प्रिज्म इफेक्ट बनाती हैं

जिससे सूरज की रोशनी 7 अलग रंगों में डिवाइड हो जाती है

इसलिए इसे देखने वालों को आसमान में रेनबो नजर आता है

रेनबो में मौजूद हर रंग का अलग-अलग वेवलेंथ होता है

जिसके कारण ये एक दूसरे के ऊपर ओवरलैप करते है

Thanks for Reading. UP NEXT

जींस को प्रेस करना सही है या गलत?

View next story