भारत में सबसे अमीर परिवार में अंबानी परिवार का नाम आता है

लेकिन क्या आप जानते हैं कि अंबानी फैमिली की क्रूज पार्टी कितने हजार किलोमीटर चलेगी?

अंबानी फैमिली की क्रूज पार्टी में 4380 किलोमीटर का सफर होगा

ये क्रूज इटली के पालेर्मो पोर्ट से होकर सदर्न फ्रांस का सफर करेगा

इस क्रूज का नाम सेलिब्रिटी एसेंट है

इसमें एक फाइव स्टार होटल से भी ज्यादा अच्छा सुविधाएं हैं

29 मई से लेकर 1 जून तक इटली और फ्रांस में यह प्री वेडिंग सेलिब्रेशन होगा

यह सेलिब्रेशन माल्टा के एक भव्य क्रूज पर आयोजित होगा.

अगर कोई आम आदमी इस क्रूज पर यात्रा के लिए बुकिंग करना चाहे तो

उसके लिए किराया 681 डॉलर है.