UP के घोसी में उपचुनाव के लिए काउंटिंग जारी है

सपा से सुधाकर सिंह और BJP से दारा सिंह चौहान, उम्मीदवार हैं

ECI के मुताबिक सुधाकर को अब तक 14,286 वोट मिले हैं

दारा सिंह चौहान को अभी तक 10,219 मत मिले हैं

सपा के सुधाकर सिंह 4,067 वोट से आगे चल रहे हैं

घोसी में 5 सितंबर को मतदान कराया गया था

दारा सिंह चौहान के इस्तीफे के बाद यह सीट खाली हुई थी

घोसी सीट पर 6 साल में चौथी बार विधानसभा के लिए चुनाव हुए

घोसी सीट पर सपा और BJP, दोनों की प्रतिष्ठा दांव पर है

घोसी सीट का उपचुनाव I.N.D.I.A के गठन के बाद हुआ