सीएम योगी की उम्र 51 साल है.



उनका जन्म उत्तराखंड के गढ़वाल में हुआ.



वे अब तक पांच बार लोकसभा का चुनाव जीत चुके हैं.



उन्होंने दो बार यूपी असेंबली इलेक्शन भी जीता है.



ब तक दो बार मुख्यमंत्री का भी शपथ ग्रहण किया है.



वे पहली बार 1998 में सांसद बने.



1999 में वो दूसरी बार सांसद चुने गए.



2004, 2009 और 2014 में भी सांसद बने.



19 मार्च 2017 को पहली बार सीएम बने.



सीएम योगी साइंस में ग्रेजुएट हैं.