मऊ जिले की घोसी विधानसभा कुल 10 उम्मीदवार हैं



बीजेपी से दारा सिंह चौहान तो सपा से सुधाकर सिंह



घोसी सीट पर करीब 4.20 लाख मतदाताओं की संख्या है



मुस्‍लिम 85 हजार हैं, दलित 70 हजार, यादव 56 हजार



राजभर 52 हजार तो वहीं चौहान 46 हजार हैं



यहां 1989 के बाद कांग्रेस चुनाव नहीं जीती है



साल में1991 जनता दल तो 1993 में बीएसपी



वहीं 1996 से 2002 बीजेपी और 2007 में बीएसपी



2012 सपा, 2017 बीजेपी, फिर 2022 सपा विजया हुई



वोटों की गिनती 8 सितंबर को होगी