प्रियंका चोपड़ा अपने कई इंटरव्यू के में नाक की सर्जरी के बारे में बता चुकी हैं

अब गदर 2 के डायरेक्टर अनिल शर्मा ने प्रियंका के बारे में बात की है

अनिल शर्मा ने कहा प्रियंका बेहद सुंदर थीं, लेकिन एक ट्रैजेडी हो गई थी

अनिल शर्मा ने प्रियंका को हीरो-द लव स्टोरी ऑफ स्पाई के लिए साइन किया था

अनिल शर्मा की वाइफ ने प्रियंका को चेक तक दे दिया था

अनिल शर्मा 2 महीने बाद जब यूरोप से वापस आए तो प्रियंका के ऑपरेशन के बारे में पता चला

अनिल ने कहा कि सर्जरी के बाद प्रियंका बहुत खराब दिख रही थीं

इस दौरान प्रियंका को कई प्रोजेक्ट्स से बाहर निकाल दिया गया था

साइनस की वजह से प्रियंका ने सर्जरी करवाई थी, जिसके असलफल होने से ट्रॉमा में थीं

अनिल ने माधुरी और श्रीदेवी का मेकअप करने वाले आर्टिस्ट की हेल्प ली, तब प्रियंकाबेहद खूबसूरत दिखीं